वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय संत
श्री श्री 1008 उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद के बीकानेर आगमन पर स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गया श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज को समस्त वाल्मीकि समाज बीकानेर द्वारा 51 किलो की पुष्प हार, करणी माता जी का दरबार ,साफा ,वस्त्र ,भैठकर अभिनंदन किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय संत उमेश नाथ जी महाराज द्वारा समाज में शिक्षा क्षेत्र ,बुराई कुर्तियां को खत्म करने पर बल दिया गया और आए हुए समाज के आचार्य ,महन्त ,संत, समाज में उत्कृष्ट युवाओं को अंबेडकर जी की प्रतीक चिन्ह गुरूजी द्वारा दी गया इस मौके पर जनप्रतिनिधि अर्जुन नाम जी मेघवाल केंद्रीय कानून मंत्री ,जेठानंद जी व्यास विधायक ,महावीर जी रांका पूर्व यूआईटी चेयरमैन, गुमान सिंह जी राजपुरोहित ,सुरेंद्र सिंह जी शेखावत ,विजय उपाध्याय ,आदि लोगों ने संत उमेश नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया व समाज द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया इस मौके पर काफी संख्या में समाज की महिलाएं बच्चे बड़े बूझकर राष्ट्रीय संत उमेश नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया भोजन प्रसादी भी रखी गई आयोजन कार्यक्रम का मंच संचालक शिवलाल तेजी द्वारा किया गया ,विनोद चावरिया ,सुनील जावा, जगदीश सोलंकी ,घनश्याम लोहिया, सुखदेव धवल , सतीश चांगरा ,सोहनलाल चावरिया ,भरत चांगरा, थानमल पंडित, ज्योति चांगरा, रवि झाजोट ,रतनलाल घारु,राकेश पंडित, चंद्र प्रकाश सियोता,चूरू राम चावरिया ,हुकमचंद जावा ,सुभाष बारासा , मिथुन चावरिया,जीतू घारु ,दीपक बारासा ,मोतीलाल तेजी,सरवन ,संजय चौहान, मोहन जावा ,रविंद्र पंडित, किशन सारस्वत, किशन बारासा, रविन्द्र पण्डित,आदि सैकड़ो की संख्या में समाज के गणमान्य नागरीकरण उपस्थित रहे
