मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर श्री आशीष कुमार के तानाशाही रवैये के खिलाफ यूनियन का आज दूसरे दिन विरोध :-
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर के आह्वान पर आज दूसरे दिन डॉ आशीष कुमार मंडल रेल प्रबंधक की हठधर्मिता के खिलाफ बीकानेर स्टेशन पर बीकानेर हिसार पैसेंजर गाड़ी पर कामरेड प्रमोद यादव मंडल मंत्री नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर के नेतृत्व में अपना विरोध दर्ज कराया। कामरेड प्रमोद यादव ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी बताया कि बीकानेर मंडल रेल प्रबंधनक श्री आशीष कुमार जी की हठधर्मिता के कारण रेल कर्मचारियो एवं रेल प्रशासन के बीच आपसी संबंध खराब हो रहा है मंडल पर कर्मचारियों की समस्याओं पर सुनवाई नहीं हो रही है और कर्मचारियों की जायज मांगों को स्वीकार कर लिखित समझौता होने के बाद भी मुकरना एवं कर्मचारियों का शोषण कर अपनी मनमानी करना इस संबंध में स्थानीय रेल प्रशासन‌‌ को यूनियन द्वारा समय समय पर कर्मचारियों की समस्याओं के मुद्दों पर बात करने पर सुनवाई नहीं करना इससे साफ प्रतीत होता है कि रेल प्रशासन नहीं चाहता कि इस मंडल में कर्मचारियों और प्रशासन के बीच आपकी सौंदर्य बरकरार रहे एवं किसी प्रकार का भी कार्य बाधित न हो
मान्यता प्राप्त संगठनों से रेल प्रशासन का इस तरह का रवैया इंडस्ट्रियल रूल पर सवाल खड़े करता है।
कल गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष कुमार के साथ यूनियन की होने वाली स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम मीटिंग ) का यूनियन द्वारा बहिष्कार किया गया जब रेल प्रशासन नहीं चाहता कि इस मंडल में स्वच्छ वातावरण में रेल कर्मचारी अपना काम करें
अगर समय रहते स्थानीय रेल प्रशासन ने आपनी उदासीनता को नही छोड़ा तो आगामी दिनों में यूनियन अपना विरोध तेज करेगी आज इस बीकानेर स्टेशन पर हिसार पैसेंजर गाड़ी पर अपना विरोध दर्ज करवाया इसके साथ ही बीकानेर की अन्य शाखों पर भी निरंतर विरोध जारी है
शहर में भारी बारिश होने के बावजूद कर्मचारियों के हौसले बुलंद ओर किया प्रदर्शन ।

इस प्रदर्शन में कामरेड बृजेश ओझा, अंसार अहमद, गणेश वशिष्ठ, विजय श्रीमाली दिनेश सिंह,राजेंद्र सिंह शेखावत मोहम्मद सलीम कुरैशी दीनदयाल शिवानंद , राजेंद्र खत्री ,सोनू कुमार ,अख्तर , सुरेंद्र, शिवानंद, शत्रुघ्न पारीक, कैलाश सोलंकी, जितेंद्र चौधरी,हरिराम, हारिकिशन, पवन जोशी, कालूराम, सुमेर मोहमद,सत्यनारायण स्वामी ,सुनील, संजय,सहित अन्य सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *