बीकानेर। राजस्थान फुटबॉल संघ के निर्देश पर जिला फुटबॉल संघ,थर्ड आरएसी,बीकानेर एवं बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान अंडर-14 बॉयज स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन थर्ड आरएसी स्थित चैन सिंह स्टेडियम पर किया जा रहा है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए थर्ड आरएसी की क माण्डेट सीमा ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर सहित राज्य की 29 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर आयोजित होगी तथा सेमीफाइनल,फाइनल एवं तृतीय स्थान सहित कुल 29 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेता,उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल पुरस्कार में प्रदान किए जाए ंगे।प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तथा प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट डिफेंडर,बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट फॉरवर्ड और इमर्जिंग प्लेयर का व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगी। बाहर से आने वाली सभी टीमों के रहने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा अम्बेडकर भवन में की गई है। इस मौके पर विजेता ट्रांफियों और टी शर्ट का विमोचन जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भरत पुरोहित,राष्ट्रीय स्तर के पूर्व फुटबालर मदन सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *