सुशासन की डबल इंजन सरकार में राजस्थान का होगा पूर्ण विकास – महापौर सुशीला कंवर*
भजनलाल सरकार का आज पहला पूर्ण बजट राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत पूर्ण बजट पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा में प्रस्तुत किया गया आज का बजट विकसित राजस्थान की नींव रखेगा। सुशासन की इस डबल इंजन सरकार में प्रस्तुत किया गया पहला पूर्ण बजट प्रदेश के हर वर्ग और आधारभूत संरचना को मजबूती देने वाला है। बजट में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लक्ष्य के साथ यह वर्तमान भाजपा सरकार की दूरदर्शिता और विजन को दर्शाता है। इस बजट में अन्नदाता, जनता, व्यापारी, उद्योग, टूरिज्म, कला, संस्कृति, समाज और प्रदेश की आधारभूत संरचना के हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए सर्व समावेशी बजट तैयार किया गया है। बीकानेर की बात की जाए तो बीकानेर को पवनपुरी नागणेची माता जी मंदिर के सामने आरओबी निर्माण हेतु 40 करोड़, बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी के स्थाई समाधान हेतु मेरे निवेदन पर नगर निगम को 100 करोड रुपए, फायर ब्रिगेड्स , बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, प्रोसेसिंग प्लांट्स, मैटीरियल फैसिलिटी सेंटर्स, बीकानेर सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें चार्जिंग स्टेशन, बीकानेर में सेरेमिक पार्क, अभिलेखागार में मौजूद 40 करोड़ ऐतिहासिक दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन के लिए 40 करोड़, पौधारोपण और पार्क विकास के कार्यों की घोषणा, युवाओं को नई तकनीकी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के अवसर सृजित करने के लिए अटल इन्नोवेशन स्टूडियो और एक्सीलरेटर्स की स्थापना, युवाओं के लिए आईटीआई में नवीन ट्रेड्स जोड़ना, पॉलिटिकल महाविद्यालय में सीटों की क्षमता में वृद्धि करना, मेडिकल कॉलेज में स्पेशल इंजरी सेंटर्स की स्थापना, गंगा शहर राजकीय अस्पताल में गायनिक वार्ड की स्थापना नापासर नगर पालिका की घोषणा, बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, सेरेमिक एक्सीलेंस सेंटर्स की स्थापना, इसके साथ सीमावर्ती विधानसभा में जीएसएस, सोलर प्लांट, सीएचसी, पीएचसी, जलदाय योजना, सड़कों का सुदृढ़करण मिसिंग लिंक की सड़क, आरओबी ,बस स्टैंड, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, श्री कोलायत जी कपिल मुनि सरोवर का सौंदर्य करण आदि कई घोषणाओं के साथ बीकानेर शहर ही नही अपितु बीकानेर जिले की जनता की आशाओं पर खरा उतरने का काम हमारी भाजपा सरकार ने किया है।
पूर्व में गहलोत सरकार ने जिले से सात मंत्रियों की मौजूदगी के बाद भी बीकानेर जिले को अपना हक नहीं मिला लेकिन सुशासन की इस सरकार ने बीकानेर जिले के साथ न्याय किया है । बीकानेर जिले के सर्वांगीण विकास की ओर ठोस कदम उठाए हैं। युवाओं के रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नवीन भर्तियां, रोजगार से जोड़ने के लिए नए अवसर देना, यह बेहतर राजस्थान और भविष्य के विकसित राजस्थान की नींव है। माननीय उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट आम आदमी की विश्वास और आशाओं का बजट है और मैं पूरे बीकानेर की तरफ से मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।
राजस्थान पर्ची सरकार का लिक पीट बजट जनता को महंगाई से राहत नहीं
————————————–
राजस्थान की वित्त मंत्री दिव्या कुमारी ने आज जो बजट पेश किया है इसे मैं लिक पीट बजट कहूंगा इस बजट में नया कुछ भी नहीं है सबसे बडा जो मुद्दा है वह है महंगाई
महंगाई पर कोई राहत नहीं दी गई है सिर्फ गोलमोल बजट पेश कर खाना पूर्ति की गई है आदरणीय प्रधानमंत्री बार-बार यह कहते हैं हम धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करते हैं सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं
लो देख लो इस बजट में त्योहारों पर 600 मंदिरों पर साजो सज्जा की जाएगी इसकी घोषणा की गई है
हम इसका स्वागत करते हैं साथ ही साथ गिरजाघर गुरुद्वारा मस्जिद और दरगाहों का भी नाम होता तो अच्छा होता यह बजट अल्पसंख्यक विरोधी बजट है
बीकानेर शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है बीकानेर का जो नासूर ट्रैफिक व्यवस्था रेलवे फटकों की है इस पर कोई घोषणा नहीं की गई है बीकानेर शहर से छोटे-छोटे शहर मे विकास प्राधिकरण है लेकिन बीकानेर को विकास प्राधिकरण की घोषणा नही की गई दूसरे जिलों में एयरपोर्ट को डेवलपमेंट करने के लिए बजट दिया गया लेकिन बीकानेर पर कोई गौर नहीं किया गया
यह बजट किसान विरोधी मजदूर विरोधी गरीब विरोधी और बेरोजगार विरोधी बजट है
हाजी मकसूद अहमद
पीसीसी सदस्य, पूर्व महापौर
बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *