स्वास्थ्य विभाग की लूणकरणसर में कार्रवाई
70 किलो अवधि पार खराब खाद्य सामग्री कार्रवाई नष्ट
बीकानेर, 10 जुलाई। “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता के निर्देशो में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवम बीसीएमओ लूनकरनसर डॉ विभय तंवर द्वारा लूनकरनसर मेन बाजार में संयुक्त कार्रवाई की गई। डॉ गुप्ता ने बताया कि उक्त कारवाई मैसर्स श्री बजरंग स्टोर, डालचंद व प्रदीप कुमार में निरीक्षण किया गया। प्रतिष्ठानों में पाए गए अवधीपार नमकीन, लालमिर्च पाउडर, संगम अंवला, संगम जलजीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, भुजिया आदि कुल लगभग 70 किलोग्राम सामग्री को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। मौके से खाद्य नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई से मार्केट मे दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। कार्रवाई में डॉक्टर विभय तंवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *