बीकानेर। लोकसभा सीट के लिये भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक आज हुई। जिसमें मोर्चा सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हमीद मेवाती ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने अल्पसंख्यक मोर्चा के लिये बहुत की अच्छे काम किये है। उनके कल्याण के लिये सरकारों ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। जिनका लाभ समाज को मिल रहा है। इसको देखते हुए मोर्चा प्रदेशभर की सभी सीटों पर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील समाज के लोगों की कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने भी अल्पसंख्यक समाज के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ी है। ऐसे व्यक्ति को जीताने के लिये अल्पसंख्यक मोर्चा जनता के बीच उनके अच्छे कामों को लेकर जाएगा और अधिकाधिक उनके पक्ष में मतदान की अपील करेगा। इस मौके पर मुमताज अली भाटी,रमजान अब्बासी,सलीम जोईया,फारूख पठान सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।