एक बार फिर ढही सूरसागर की दीवार, जमीं धंसी बीकानेर। इन्द्रदेव ने जहां एक ओर बीकानेर अबतक की खबर पर मुहर लगा दी। वहीं तूफानी बारिश के बाद बीकानेर में देर रात को हुई बरसात में सूरसागर की दीवार का एक हिस्सा भरभर्रा कर गिर गया। वहीं दूसरी ओर जमीं भी धंस गई। बीकानेर अबतक ने 11 मई को ‘उमसभरी गर्मी पर छांट का इंतजार: आज मेघ गर्जन के साथ बीकाणा में हो सकती है बरसात’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए थे। शाम होते-होते उमसभरी गर्मी के बीच आसमां में घिर आई घटाएं तूफानी हवा के साथ जमकर बरसती। जिसकी वजह से तकरीबन आध-पौन घंटे हुई बरसात के बाद रात को एक बार फिर घिर आई घटाएं जमकर बरसी। जिसकी वजह से पहले हुई बरसात के पानी की निकासी ठीक ढंग से हो भी नहीं पाई कि एक बार फिर आई बरसात वजह से लोगों को आवागमन में खासा परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक रात साढ़े आठ बजे तक 56 एमएम बरसात हुई। बरसात के पानी का बहाव इतना अधिक तेज था कि धोबीधोरा क्षेत्र से बहकर आने वाले पानी का दबाव सूरसागर की दीवार झेल नहीं पाई। जमीं के कटाव के साथ सूरसागर की दीवार का एक हिस्सा नीचे गिर गया। वहीं इसके आसपास रहने वाले लोगों के आशियानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। दोनों ओर से रास्ता बन्द कर दिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *