देर रात आई तेज बारिश के चलते कलेक्ट्रेट में कई पेड़ धराशाई हो गए तो वहीं कई सड़को पर सीवरेज के खड्डो ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी। प्रशासन,नगर निगम और यूआईटी की लापरवाही के चलते शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से चरमारया हुआ नजर आया। जबकि प्रशासन ने मानसून की सभी तैयारियों को पूरा का दावा किया था।