शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही शिक्षा विभाग द्वारा कोलायत ब्लॉक के अंतिम छोर के विद्यालय प्राइमरी स्कूल आईदान राम की ढाणी हदा का औचक निरीक्षण अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा द्वारा किया गया l रा ऊ मा वि भानेका गांव में पौधारोपण करके अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया l इसी क्रम में रा ऊ मा वी हदा का भी निरीक्षण किया। मिड डे मील आईसीटी लैब तथा नामांकन अच्छा पाया गया l शैक्षिक वातावरण नियमानुसार चल रहा था l
