बीकानेर। एसडीआरएफ ने बजरंग विहार कॉलोनी में बरसाती नालें के बहाव क्षेत्र में फंसे 11 स्थानीय नागरिकों को रात के समय रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में सफलता हासिल की है। टीम ने बरसाती नालें के पानी में फंसे 05 पुरूष, 02 महिला तथा 04 बच्चों को सुरक्षित रूप से निकाला है। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि शनिवार रात बजरंग विहार कॉलोनी में बरसाती नालें के बहाव क्षेत्र में कुछ स्थानीय नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिलने पर बीकानेर में तैनात रेस्क्यू टीम जी-02 के प्रभारी हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ रात 09:30 बजे घटनास्थल पर पहुँचे।थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी इलाके के बजरंग विहार कॉलोनी में बरसाती नालें के टूटने से कॉलोनी के कुछ मकानों के चारों तरफ 05 से 07 फीट तक पानी भर गया तथा स्थानीय नागरिक फंसे गये थे। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों श्रवण,राजेन्द्र,सुनिल,धर्मेन्द्र,कमल,राजेश,मनोज,भंवरदान तथा पूनमचन्द ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले रेस्क्यू टीम मोटर बोट की सहायता से बरसाती नालें के बहाव क्षेत्र को पार कर पानी से घिरे मकानों में पहुँची। उसके बाद 35 वर्षीय रामनारायण ,सात वर्षीय मनोज,33 वर्षीय गौरव चौहान ,तीस वर्षीय पूनम, 12 वर्षीय आरव,9 वर्षीय सौनल,70 वर्षीय परखा राम,65 वर्षीय संतोष,35 वर्षीय धीरेन्द्र,7 वर्षीय आयुष तथा 60 वर्षीय आनन्द महू को लाईफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया। मौके पर मौजूद थानाधिकारी जय नारायण व्यास कॉलोनी देवेन्द्र सोनी मय जाप्ता तथा स्थानीय नागरिकों ने एसडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *