बीकानेर जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराए जाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। भय मुक्त वातावरण निर्माण में पुलिस की भूमिका अहम है।इसलिए पुलिस के अधिकारी और जवान अपनी जिम्मेदारी को समझे। ये बात पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आज पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग सभा मे कही। इस दौरान एसपी ने 1627 पोलिंग पर तैनात मोबाईल पार्टी,रिजर्व जाब्ते,पोलिंग स्टेशन जाब्ते,सुपरवाइजरी अधिकारियों के रूप में तैनात पुलिस,सीएपीएफ,आरएसी जवानों को चुनाव आयोग की ओर से तय गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजन में स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि चुनाव को नकारात्मकरूप से प्रभावित करने वाली कोईभी गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, अपराधियों पर निगरानी रखने, वांछित अपराधियों का ब्यौरा साझा कर उन पर कार्यवाही करे।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,ग्रामीण प्यारेलाल,सीओ सिटी श्रवणदास,सीओ सदर रमेश,सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज भी मौजूद रही।