महात्मा गांधी विद्यालय में पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पर्यावरण संरक्षण के तहत एक व्यक्ति एक पौधा अभियान के तहत किया पौधारोपण
नोखा
उपखंड मुख्यालय के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भामटसर पांचू में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए गए व बड़े होने तक संरक्षण का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि हिम्मताराम भांभू व पूर्णसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य, किरण कंवर, उपस्थित होकर पौधारोपण किया। शिक्षक, शिक्षिकाएं के साथ ही छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के सजावटी, छायादार, फलदार और औषधीय व फलदार पौधे लगाए। मुख्य अतिथि हिम्मताराम भांभू ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। मां अपने बच्चों को संभाल कर रखती है ठीक इसी तरह से पेड़ हम सबको जीवन प्रदान करती है। इन्हें लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा हमें समय करनी चाहिए। रघुनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष पूर्णसिंह राठौड़ की ओर से पौधे उपलब्ध करते हुए कहा कि, पेड़ पौधों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। हमें सुखी रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। हर जगह घरों में पेड़ होना बहुत जरूरी है इससे ऑक्सीजन मिलती है। प्रधानाचार्य किरण कंवर ने कहा कि मानव द्वारा प्रकृति के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के कारण जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में एक सौ एक से अधिक पौधरोपण किए गए इस मौके पर शिवकरण डेलू, रामरख सारण, रामनारायण सारण, रुपाराम जाखड़,राम रतन जाखड़, स्कूल स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे।
