सीकर
रानोली में दिनदहाड़े युवक का हुआ अपहरण
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के रानोली मुख्य स्टैंड से युवक का दिनदहाड़े अपहरण होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।
जानकारी के अनुसार 1 बजे के करीब रानोली थाना इलाके के बड़े अंडरपास के पास दुकान पर बैठे एक युवक का बादमाशों ने अपहरण कर लिया और गाड़ी में लेकर फरार हो गए ।
रानोली पुलिस के अनुसार राहुल पुत्र नागरसिंह जाट 21 साल निवासी किशनपुरा का त्रिलोकपुरा निवासी अशोक सिंह, हिम्मत सिंह, विक्रम सिंह सहित दों अन्य युवको ने किया अपरहण किया और फरार हो गए।
अपहरण की इस घटना के बाद
सीकर एसपी भूषण यादव के निर्देश पर रानोली और गोकुलपुरा थाने का जाब्ता अपराधियों के पीछे लगा हुआ है।
