एंकर – बीकानेर में आज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और छात्रों में तीखी नोंकझोंक हुई बाद कालेज प्रशासन ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। छात्रों ने बताया कि कॉलेज में पिछले कई वर्षों से स्वामी विवेकानंद की मूर्ति सहित अन्य मांगो को लेकर संघर्षरत है। लेकिन कॉलेज प्रशासन हमारी मांगो को लेकर गंभीर नहीं है यदि समय रहते छात्रों की मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो फिर आंदोलन किया जाएगा।
बाइट- रामनिवास बिश्नोई, महानगर मंत्री।