राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जबकि बीकानेर शहर में अभी भी बारिश का इंतजार बना हुआ है। बुधवार को सुबह बादल की आवाजाही तो रही लेकिन आंधी के चलते बारिश नहीं हो पाई। लोगों को बारिश नहीं होने से निराश होना पड़ा।तापमान में गिरावट रही, लेकिन उमस के कारण लोगों को घरों में कूलर व एसी के बगैर राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जिले के कई हिस्सों में मानसून की बारिश होने की संभावना है।