कॉलेज आयुक्तालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की कट ऑफ लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है। जिसके बाद संभाग की सबसे बड़ी डूंगर कॉलेज में दस्तावेज जमा करवाने के लिये विद्यार्थियों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। विद्यार्थी अपनी अंकतालिका सहित अनेक प्रकार के दस्तावेज जमा करवाने के लिये घंटों इंतजार करते देखे गये। बता दें कि शहर के राजकीय डूंगर कॉलेज में सामान्य श्रेणी में मैथ्स की कट ऑफ सबसे हाई 88 प्रतिशत और एमएस गर्ल्स कॉलेज में मैथ्स की कट ऑफ सबसे अधिक 88.20 प्रतिशत रही हैं। डूंगर कॉलेज में तीनों फैकेल्टी की 3880 सीटों पर 5326 अभ्यर्थी और एमएस कन्या कॉलेज में 1764 सीटों पर 2517 छात्राओं ने आवेदन किया है। कॉलेजों की ओर से मेरिट और वेटिंग सूची दोनों घोषित की गई है। मेरिट और वेटिंग सूची में चयनित विद्यार्थियों को 25 जुलाई तक संबंधित कॉलेज में मूल दस्तावेजों का सत्यापन और ई-मित्र पर शुल्क जमा कराना होगा। एडमिशन की फाइनल सूची 26 जुलाई को घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *