बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों को राजस्थान जलप्रदाय एवं सीवरेज निगम यानी आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तांतरित किए जाने के निर्णय का पुरजोर ढंग से विरोध शुरू हो गया है। इस संबंध में बनाई गई संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदेश भर की भांति शुक्रवार को जिले के जलदाय अधिकारी व कार्मिक सामूहिक अवकाश पर रहें। जिले की संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में कार्मिक जिला कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचेें। यहां प्रदर्शन कर सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की बात कही। इस बीच दी गई जानकारी के अनुसार विभाग का कोई कार्मिक एफएचटीसी की कोई सूचना नहीं देंगे। आइएमआइएस पर कोई कार्रवाई या सूचना नहीं करेंगे। विभाग के जो भी वाट्सएप ग्रुप बने हैं, उनमें कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। आगामी सोमवार को जलदाय कर्मी विधानसभा का घेराव करेंगे और उसी दिन से पेन-फोन और टूल डाउन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *