बीकानेर
चुनाव से ठीक पहले बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीकानेर में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। रोहित गोदारा गैंग के खास गुर्गे माधव उर्फ महादेव पारीक को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है। वह बीकानेर में हथियार सप्लाई कर रहा था। उसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनमें नया शहर थाने का गौरव पालीवाल, सदर पुलिस थाने का करण पाल सिंह राजपुरोहित और कोटगेट थाने का चेतन सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों में माधव उर्फ महादेव पारीक और चेतन सिंह राठौर से 2-2 पिस्तौल तथा गौरव पालीवाल और करणपाल सिंह से एक एक पिस्टल बरामद की गई। इसके अलावा दस कारतूस भी बरामद हुए हैं । एसपी तेजस्वी गौतम ने बताया कि माधव और महादेव पारीक मुक्ता प्रसाद थाने में हत्या का प्रयास में वांछित था तथा इस पर पुलिस महानिरीक्षक ने ₹40000 का इनाम रख रखा था । वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली यूपी, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की तरफ फरारी काट रहा था। इसकी सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी से बीकानेर पुलिस ने दस्तयाब किया और उसे लेकर कल यहां आए हैं। इस पूरे प्रकरण में जसरासर के थानेदार संदीप बिश्नोई और साइबर क्राइम के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की बड़ी भूमिका रही है और इस टीम को पुलिस महानिरीक्षक की ओर से सम्मानित करवाने का प्रयास भी किया जाएगा।

बाइट– तेजस्वनी गौतम, एसपी बीकानेर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *