सिरोही
मंदिर में लूट डकैती करने के वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
सरुपगंज थाना पुलिस ने कासिन्द्रा में स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में डकैती व लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है…. बताया जा रहा है की लूट के मामले में पुलिस ने आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया…..
स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया की…आरोपी दो बाइक पर आये थे…. कुल आठ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था…उस दौरान पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है….आरोपियों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर पुजारी व एक अन्य साथी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था….मंदिर के पुजारी व अन्य साथी के साथ मारपीट कर 1300 रूपये नकद व कुछ दस्तावेज व मंदिर में रखा सामान लूट कर मौके से फरार हो गए थे… गिरफ्तार आरोपियों में तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है…. पूरी कार्रवाई में सरुपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौर सहित उनकी टीम ने लूट की वारदात के खुलासे में अहम भूमिका निभाई है…आरोपियों की गिरफ्तारी में रोहिडा थाना पुलिस का भी योगदान रहा…….. सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट
