बीकानेर। एक ओर तो शहर में सफाईकर्मियों की हड़ताल चल रही है। वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक कचरा पसरा हुआ है। हालात यह है कि नालियां कचरों से डटी होने के कारण कई स्थानों पर गंदला पानी सड़कों पर पसर गया। रामपुरा बस्ती,जस्सूसर गेट के अंदर हालात यह है कि पैदल चलना भी दुभर हो रहा है। बाजार में स्थानीय लोगों के साथ साथ दुकानदार भी खासे परेशान है। रामपुरा बस्ती क्षेत्र में सड़कों पर पानी भराव के कारण आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंजर यह है कि पिछले तीन से चार दिन हो गये सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते पूरे शहर के यही हालात बने हुए है। न तो कचरा उठाया जा रहा है और न ही नालियां की सफाई कार्य हो रहा है। ऐसे में शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लग गये है।