नागौर
डेगाना एसडीएम कार्यालय का कनिष्ठ सहायक ट्रेप
खबर नागौर से है जहां एसीबी इन दिनों एक्शन मोड में है और रिश्वतखोरों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। आज भी नागौर एसीबी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने डेगाना में एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक अशोक को 9800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है । नागौर एसीबी की कल्पना सोलंकी ने बताया की कनिष्ठ सहायक अशोक ने परिवादी रिछपाल राम के के.सी.सी. लोन में डिफाल्टर होने पर परिवादी द्वारा बैंक से सेटलमेंट के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय डेगाना से परिवादी के विरूद्ध रोड़ा एक्ट की कार्यवाही बन्द कराने व जमीन के म्यूटेशन में बैंक का नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी ऐसी भी कोई इस बारे में शिकायत मिली तो टीम ने पहले इसका सत्यापन कराया और आज योजना पर तरीके से ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अशोक को 9800/- रूपये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी अशोक को डेगाना डीवाईएसपी कार्यालय में लाकर एसीबी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है ।
