राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा की ओर से बकाया डीपीसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दिया। साथ ही यह चेतावनी दी कि 15 अगस्त तक डीपीसी कर रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। चौधरी ने संगठन द्वारा वरिष्ठ अध्यापकों से जुड़ी 4 सत्र से बकाया वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी करने,क्रमोन्नत 6 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयो में व्याख्याता पद सृजन करने सहित विभिन्न 7 सूत्री मांग पत्र पर सरकार से गुहार लगाई जा रही है । इसको लेकर चार माह पहले शिक्षा मंत्री ने जल्द ही बकाया डीपीसी करने व नवक्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता पद सृजन करने की बात कह थी। लेकिन उसके बाद भी किसी प्रकार की डीपीसी नहीं हुई। धरने पर बैठे शिक्षकों ने मांग की है कि 15 अगस्त तक मांगों का निस्तारण कर शिक्षकों को राहत प्रदान करें अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।