स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
कावनी गांव के सरकारी स्कूल में कलेक्टर व कुलपति के नेतृत्व में किया सघन पौधरोपण
बीकानेर, 31 जुलाई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिए गांव कावनी में बुधवार को पौधरोपण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, कुलपति डॉ अरूण कुमार, कुलसचिव डॉ देवा राम, निदेशक प्रसार डॉ सुभाष चंद्र, कावनी सरपंच श्रीमती ममता मेघवाल समेत बड़ी संख्या में गांव के स्थानीय लोगों व स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने खेजड़ी, करंज, नीम, शीशम, शहतूत समेत छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर और कुलपति ने स्टूडेंट्स को स्टेशनरी का सामान भी भेंट किया।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि पौधरोपण के बाद पौधों की सार संभाल जरूरी है। विद्यार्थी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। साथ ही कहा कि कृषि विश्वविद्यालय की ओर से स्कूल में करियर ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित हो तो यहां के बच्चे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कृषि विश्वविद्यालय में भी प्रवेश ले सकेंगे।
कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से कावनी गांव को गोद लेकर पिछले साढ़े तीन सालों में पौधरोपण समेत अनेक कार्य यहां करवाए गए हैं। साथ ही कृषि की नई तकनीक की जानकारी देने समेत अनेक कार्य कर किसानों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास किया गया है। जल्द ही स्कूल में करियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने कहा कि पौधरोपण तो हो गया लेकिन शिक्षक और विद्यार्थी पौधों की रक्षा करने और बड़ा करने का संकल्प भी लें। कृषि विश्वविद्यालय की ओर से पिछले साढ़े तीन सालों में पूरा प्रयास किया गया है कि फसलों का उत्पादन बढ़े और गांव के किसानों की आमदनी बढ़े। स्थानीय लोग कृषि की नई तकनीक का प्रयोग करें।
इससे पूर्व मंच संचालन करते हुए अतिरिक्त निदेशक प्रसार डॉ राजेश कुमार वर्मा ने पिछले साढ़े तीन सालों में कावनी गांव में कृषि विश्वविद्यालय की ओर से करवाए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ वर्मा ने बताया कि राज्यपाल महोदय की पहल पर विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्व के तहत ये पौधरोपण किया गया है। कार्यक्रम के आखिर में डॉ मदन लाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर केवीके बीकानेर प्रभारी डॉ दुर्गा सिंह, डॉ केशव मेहरा, कावनी सरपंच श्रीमती ममता मेघवाल, श्री रोहिताश्व समेत बड़ी संख्या में गांव के स्थानीय लोग, स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *