बोरखेड़ा पुलिस ने खेत पर हुई युवक की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सफल 2 आरोपी गिरफ्तार पूछताछ जारी
कोटा
शहर के बोरखेड़ा इलाके में 11 जुलाई को एक युवक सत्यप्रकाश मालव के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को आज सुलझाने में पुलिस कामयाब रही।पुलिस ने कोटा ग्रामीण निवासी 2 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 11 जुलाई को अपने खेत पर पानी की मोटर चेक करने गया था वहाँ पहले से मोटर चोरी के इरादे से तीन शख्स मौजूद थे।खेत मालिक को अचानक से आने पर उस पर लकड़ी से सिर पर वार करने से सत्यप्रकाश मालव की हत्या कर दी।और उसका मोबाइल व जेब के रुपये लेकर फरार हो गए।इस मामले में पूरी मेहनत कर बनवारी बागरी व गिरिराज बागरी निवासी राजगढ़ को गिरफ्तार किया है। दोनो के खिलाफ पूर्व में विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
बाइट अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक कोटा
