बीकानेर। शहर के तिलकनगर क्षेत्र में सड़कों पर जमा पानी अब घरों में आने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालात यह है कि यहां जलनिकासी का न तो साधन है और न ही सड़कों निर्माण हो रखा है। जिसके चलते हाईवे का जलभराव का पानी तिलक नगर की गलियों से होते हुए लोगों के घरों में आ रहा है। इस वजह से यहां के निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चों को गलियों में भरे पानी को पार कर अपने घरों तक पहुंचने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। कई बार निगम आयुक्त व महापौर को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है। किन्तु सुनवाई नहीं हो रही है।