बीकानेर| रामभक्त हनुमान का जन्माेत्सव 23 अप्रैल काे मनाया जाएगा। इस माैके पर हनुमान मंदिराें में विभिन्न कार्यक्रम हाेंगे। माेहता चाैक, रतनबिहारी मंदिर के पास बड़ा हनुमान मंदिर, तेलीवाड़ा, रांगड़ी चाैक स्थित करंट बालाजी मंदिर, शास्त्रीनगर स्थित हनुमान वाटिका, स्वामी माेहल्ला स्थित हनुमान जी मंदिर, जूनागढ़ के पास चंचल हनुमान मंदिर, ग्रेजुएट हनुमान मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिराें में इस माैके पर विशेष पूजन, अंगी अाैर महाआरती होगी। इस क्रम में माेहता चाैक स्थित हनुमान मंदिर में जन्माेत्सव के तहत मंदिर काे सजाया जा रहा है। पुजारी ने बताया कि इस माैके पर विशेष श्रृंगार कर महाप्रसादी की जाएगी।
शास्त्रीनगर स्थित हनुमान वाटिका में दाे दिवसीय हनुमान जन्माेत्सव समाराेह हाेगा। समिति की सचिव छाया गुप्ता ने बताया कि इस दाैरान विशेष अभिषेक, पूजन, सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या हाेगी। स्वामी माेहल्ला, जस्सूसर गेट स्थित हनुमान मंदिर में इस माैके पर विभिन्न कार्यक्रम हाेगे। हनुमान जयंती के माैके पर मंदिरों में सुंदरकांड पाठ के साथ ही अभिषेक ओर आरती की जाएगी। बजरंग धोरा में दोपहर 12:15 बजे आरती होगी।
