बीकानेर। बिजली कंपनी की ओर से की जा रही लगातार विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने आज फिर एक बार विरोध प्रदर्शन करते हुए टायर फूंककर रोष जताया। वार्ड 24 के श्रीरामसर रोड पर पार्षद मुकेश पंवार की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का रोष था कि बिजली कंपनी बिना सूचना के क्षेत्र में कटौती कर रही है। जिससे न केवल आमजन बल्कि व्यापारी भी प्रभावित हो रहे है। अघोषित कटौती के चलते कामकाज भी नहीं हो पाते है। ऐसे में बिजली कंपनी की ओर से कम समय में सूचना देकर बिजली काटी जाएं तो हर व्यक्ति अपना कार्य अच्छी तरह से निपटा सकेगा।