पाली शहर में दिनदहाड़े व्यास सर्किल पर हुई 3 लाख की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश
अहमदाबाद के कुबेर नगर की अंतर राज्य छारा गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम
उक्त गैंग के देश के कोने में दर्जनों मामले दर्ज एक अभियुक्त गिरफ्तार नगदी बरामद
पाली जिला मुख्यालय पर 15 जून को बीसीएम प्रॉपर्टी के आनंद मेहता के साथ हुई तीन लाख की लूट का पुलिस द्वारा आज पर्दाफाश किया गया
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश से लूट का पर्दाफाश करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया
टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज आपराधिक रिकॉर्ड पर अनुसंधान करते हुए अहमदाबाद की कुबेर नगर की अंतर राज्य गैंग तक पहुंचने में कामयाबी पाई
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अहमदाबाद की कुबेर नगर की अंतर राज्य छारा गैंग के देश के कोने-कोने में दर्जनों मामले दर्ज है
पुलिस द्वारा छारा गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में काम में ली गई बाइक एवं नगदी बरामद कर दी गई है
पुलिस द्वारा अन्य फरार इस गैंग के अन्य फरार चोरों की तलाश की जा रही
जिसको पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है
