कर्मचारियों के रेल आवासों के मरम्मत संबंधित कार्य को अनदेखा करने के विरोध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने रेल प्रशासन के खिलाफ किया अपना विरोध दर्ज :-
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के तत्वावधान मे एन डब्ल्यू आर जोन के पूरे चारो मंडलों जयपुर ,अजमेर, जोधपुर ,बीकानेर मंडल एव समस्त शाखाओ मे पीसीई एवं रेल प्रशासन द्वारा रेल आवासों के मरम्मत कार्य को अनदेखा करने का रेल कर्मचारियों ने सभी मंडलों पर अपना विरोध दर्ज किया
इसी क्रम में बीकानेर मंडल स्थिति मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज किया
रेल कर्मचारियों के आवासों के मरम्मत के कार्य को स्थानीय एव जोन लेवल पर अनदेखा किया जा रहा है
रेल कर्मचारियों की एक तरफ आवास रिपेयर की समस्या बनी हुई है दूसरी ओर रेल प्रशासन ने सभी जगह आईओडब्ल्यू के अधीन पदों को विसर्जित कर दिया गया है जिससे रेल आवास में मरम्मत और सफाई का काम नहीं हो पा रहा है कॉलोनी की स्थिति बहुत गड़बड़ है हमने मंडल और जोन स्तर पर आवास समस्या को लेकर सैकड़ो बार मद यूनियन द्वारा समय समय प्रशासन के समक्ष उठाये हुए हैं परंतु कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है इस पर हमने स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) के माध्यम से अवगत कराया उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई फिर कॉम मुकेश माथुर महामंत्री जी जयपुर ने प्रिंसीपल चीफ इंजीनियर ( PCE) प्रधान कार्यालय जयपुर को एक पत्र लिखा उसे पर भी पिछले 15 -20 दिनों से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कर्मचारियों के रेल आवास के रिपेयर समय पर नही होने से कर्मचारियों मे रोष है एव कर्मचारियों द्वारा अपना परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता है ।
रेल प्रशासन द्वारा इस विषय में संज्ञान नही लिया तो आने वाले समय में रेल कर्मचारियों अपने परिवार बच्चो के साथ धरने पर बैठ एक बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा । इस प्रदर्शन को कॉम ब्रजेश ओझा , अंसार अहमद, कॉम गणेश वसिष्ठ , ने प्रदर्शन को संबोधित किया
इस प्रदर्शन मे शत्रुघ्न पारीक, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी , जितेंद्र ,रामहंस,दीनदयाल , दिलीप कुमार, राजेन्द्र खत्री, सतवीर, सोनू कुमार, शिवानंद, प्रहलाद, अनिल ,भरत ओझा,संजीव मलिक,इंद्र कुमार, जोगेन्दर, पवन, दिनेश, लक्ष्मण, सुरेंद्र,विजय सिंह, नवरत्न,के साथ अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *