रेलवे स्टेशन रैन बसेरा से लेकर श्रीरामसर तक चला मिशन अगेंस्ट डेंगू
बीकानेर, 30 अगस्त। डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु जिले में जारी विशेष अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा सहित श्रीरामसर में सघन एंटी लारवा एंटी एडल्ट गतिविधियां की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीरामसर में आए एक डेंगू पॉजीटिव केस के घर तथा आसपास के 50 घरों में सघन सर्वे, एंटी लारवा तथा एंटी मोस्किटो गतिविधियां जिला मुख्यालय टीम द्वारा की गई। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम द्वारा घरों तथा आसपास पायरेथ्रम व एमएलओ का छिड़काव किया गया। घर-घर कूलर और पानी की खेलियां खाली करवाई। आमजन को एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों की जानकारी दी गई। मौके पर ही फास्ट कार्ड का वितरण भी किया गया। रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा में भी पायरेथ्रम का छिड़काव कर मच्छरों पर प्रभावी वार किया गया। रेन बसेरा में रह रहे व्यक्तियों को मच्छरों से बचाव तथा डेंगू मलेरिया के लक्षण को लेकर जागरूक किया गया। टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, जावेद अली, अजय भाटी, विक्रमादित्य, रियाज आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *