डूंगरपुर राजस्थान
बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की पेट्रोल छिडकर की हत्या
एंकर: बिछीवाड़ा थाना क्षैत्र में 26 अगस्त को एक प्रोढ़ की जलने से मौत के मामले में पुलिस ने मर्डर का बड़ा खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक की बहन, उसके प्रेमी और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला प्रेम विवाह में बाधा बन रहे भाई को हटाने का है।
बॉडी: बिछीवाडा थाना क्षेत्र के तलैया फला के दरियापाड़ा में 2७ अगस्त को महेन्द्र गमेती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 अगस्त को उसके पिता 48 वर्षीय कावजी पुत्र सोमा गमेती घर से खाना खाकर रोड़ पर बने दूसरे मकान पर सोने गए थे। अगले दिन सुबह वापस नहीं लौटने पर भाणेज जयेश अहारी के देखने पर घर का सारा सामान जला हुआ था। मृतक की लाश कीवाड के पीछे पड़ी हुई मिली। घटना की जानकारी बिछीवाड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने अनुसंधान शुरू करने के बाद आरोपी दरियापाडा निवासी लक्ष्मण पुत्र नाना गमेती मीणा और मृतका की बहन निर्मला उर्फ मन्जुला पत्नि देवीलाल अहारी से पूछताछ करने पर प्रेम सम्बन्ध में रहने और परिवार वालो द्वारा निर्मला उर्फ मन्जुला को लक्ष्मण से प्रेम सम्बन्ध नही रखने के दबाव में हत्या करना कबूला। इसके लिए लक्ष्मण गमेती ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर २५ अगस्त की रात को किंवाड बंद करके उस पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी। जिससे कावजी की जलने से मृत्यु हो गई। मृतका की बहन मंजुला उर्फ निर्मला और उसके प्रेमी लक्ष्मण पुत्र नाना गमेती, एक अन्य सहयोगी बालअपचारी को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रेम संबंध में बाधक बन रहे भाई को बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़क कर की हत्या देखें वीडियो
