बीकानेर
रुणिचा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई जाने वाली सेवाओं की बीकानेर से रवानगी शुरू हो गई है। आज रानी बाजार बाबा मित्र मंडल की ओर से खिदरत से पहले 91 किलोमीटर माइल स्टोन पर लगाई जाने वाली सेवा रवाना हुई।इसे बीकाजी फूड्स के मालिक शिवरतन अग्रवाल “फन्ना बाबू” ने ध्वजा दिखाकर सेवा को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस सेवा में चाय, नाश्ता, पानी, भोजन, मेडिकल की सुविधा, स्नान की सुविधा और यात्रियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सेवा 2 सितंबर से लेकर के प्रभु इच्छा तक चलेगी । रानी बाजार मित्र मंडल सेवा के मुख्य संचालक सुशील थिरानी ने बताया कि इसमें सभी सुविधाओं के साथ-साथ स्नान करने की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग 18-18 शॉवर लगाए गए हैं । इसके अलावा गर्म पानी की भी सुविधा उपलब्ध है।
बाइट — शिवरतन अग्रवाल, फन्ना बाबू