बीकानेर नूमिसमेटिक सोसायटी की ओर से बीकानेर मुद्रा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में दुर्लभ सिक्के , स्टांप, दस्तावेज और वस्तुएं प्रदर्शित की जाएगी। प्रेसवार्ता में बीकानेर नूमिसमेटिक सोसायटी के किशन लाल सोनी ने बताया कि नोखा रोड पर स्थित अग्रवाल भवन में यह प्रदर्शनी 13 से 15 सितंबर तक लगाई जाएगी। इसमें देश भर की 54 स्टालें लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में इच्छुक लोग खरीदारी भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को ऐतिहासिक वस्तुओं का महत्व बताना और उनमें धरोहर के प्रति प्रेरित करना भी है।
बाइट — किशन लाल सोनी, आयोजक
