जेएनवी कॉलोनी, करणी नगर और गंगाशहर में चला मिशन अगेंस्ट डेंगू
बीकानेर, 2 सितंबर। मिशन अगेंस्ट डेंगू के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेएनवी कॉलोनी, करणी नगर पुलिस क्वार्टर तथा गंगा शहर क्षेत्र में एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4 डी में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर तथा आसपास के 50 घर में सर्वे व एंटी लारवा गतिविधियां करने डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची। डॉ गुप्ता ने यहां पार्षद संजय गुप्ता से वार्ता कर जन सहभागिता के प्रयास किए। वृंदावन पार्क के पालसियों में पनप रहे मच्छरों के लारवा आमजन को दिखाए और इन्हें साफ करवाया। यूपीएचसी तिलक नगर के प्रभारी डॉ गुलाम सबर को मौके पर बुलाया और सघन गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
दल द्वारा करणी नगर स्थित पुलिस क्वार्टर में एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधिया की गई। यूपीएचसी बीछवाल प्रभारी डॉ पी के सरीन को क्षेत्र में जारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में गंगाशहर के चोपड़ा बाड़ी व कुम्हारों का मोहल्ला क्षेत्र में पायरेथ्रम तथा टेमीफ़ोस छिड़काव का कार्य किया गया। कार्यवाही दल में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, जावेद अली, विक्रमादित्य और रियाज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *