ब्यावर मे दान दक्षिणा को लेकर एक परिवार के 2 पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
ब्यावर शहर के कोटडा क्षेत्र के मंदिर मे दान दक्षिणा के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए, दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं जिन्होंने एक दूसरे पर हमला कर दिया । मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
राजस्थान के ब्यावर जिले के कोटडा गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर दान दक्षिणा को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़े जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए। रामदेव जी के मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई जाने वाली राशि के बंटवारे को लेकर यह लोग आपस मे लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आए, दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया । घटना के दोनो पक्षों के लोगो के चोटें भी आई है । घटना की जानकारी देते हुए जवाजा थानाधिकारी हरिराम जाजूंदा ने बताया कि दोनों एक ही परिवार के लोग हैं और दान दक्षिणा को लेकर मारपीट हो गई दोनों पक्षों की ओर से जवाजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मारपीट वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
