राजकीय डूंगर कॉलेज परिसर के एक कमेर में छत गिरने का मामला सामने आया है। हालांकि यह छत दो दिन पूर्व गिरी थी, जिससे कोई हताहत नहीं है। कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. आर.के. पुरोहित ने बताया कि विज्ञान भवन के उपर बने कमरे की दो दिन पूर्व छत गिर गई थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और इसे ठीक करने के निर्देश दिए। पुरोहित ने कहा कि जल्द ही छत ठीक हो जाएगी। वहीं छात्र नेताओं का कहना है कि विज्ञान भवन की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है, जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है। घटना के बाद मौक्े पर पहुंचे छात्र नेता सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से बात की। छात्रा नेताओं ने कहा कि इस जर्जर बिल्डिंग में परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जाए। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा, छात्र संघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।