श्री गंगानगर
488 ग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार
सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने DST के सहयोग से आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर में टैक्सी स्टैंड के पास तीन नशा तस्करों को 488 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त ली जा रही मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त कर ली। पकड़े गए आरोपियों से डीएसटी प्रभारी सिटी थाना में पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों में दो पंजाब क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि एक अनूपगढ़ जिले का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों जने इस हेरोइन को पंजाब से ही लेकर यहां आए थे और इसे आगे नशेड़ियों को बेचे जाने की फिराक में थे। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से करीब ढाई करोड रुपए आंकी गई है। फिलहाल इसे लेकर पुलिस ने थाना में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
