बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के कल्याणसर गांव में करंट की चपेट में आने हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने दूसरे दिन कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डाल दिया। पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन कलेक्ट्रेट पहुंच गये और पीडि़त परिवार को न्याय की गुहार लगाने लगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने पूर्व मंत्री गोविन्दराम व अन्य जनों को वार्ता के लिये बुलाया। वार्ता के बाद पूर्व मंत्री ने कलक्टर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त की घोषणा करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हो गये। मेघवाल ने कहा कि जिला कलक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाने के अलावा मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी दे दी जाएगी। गौरतबल रहे कि कल्याणसर में ट्रांसफार्मर लगाते हुए तीन युवक करंट की चपेट में आ गए थे। जिसमें एक युवक महेन्द्र मेघवाल की मौत हो गई। जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग को लेकर पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया था।
