बाबा रामदेव समाधि स्थल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकस
रामदेवरा,जैसलमेर पोकरण रेलवे स्टेशन पर किसी व्यक्ति द्वारा धमकी भरा लिखकर बाबा रामदेव के चढ़ाए जाने वाले घोड़े में बम होने की जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस प्रशासन व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई।पोकरण रेलवे स्टेशन पर बुकिंग खिड़की पर किसी व्यक्ति ने खत लिखकर छोडा की बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर चढ़ाए जाने वाले कपड़े के घोड़े में बम रखा हुआ है। यह खत जीआरपी पुलिस के माध्यम से रामदेवरा पुलिस तक पहुंचा इसके पश्चात पुलिस सुरक्षा क़ो लेकर एकदम अलर्ट मोड पर आ गई। वह बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारी भी इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखाई दिए।पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह पुलिस थानाधिकारी रामदेवरा शंकर लाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे बाबा रामदेव समाधि स्थल व उसके आसपास चढ़ाए गए कपड़े के घोड़े को तुरंत आनंन -फाणन में बाहर निकलवाया गया। इस संबंध में समाधि समिति की तरफ से सभी घोड़े को ट्रैक्टर ट्रॉली मैं रखकर कहीं अनयंत्र भिजवाया गया। जहां पर उनकी गहनता के साथ जांच की जाएगी.।बाबा रामदेव समाधि स्थल के आने वाले सभी श्रद्धांलुओं को एक ही मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है.। वहां पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं मेंटल डिटेक्टर से जांच करने के पश्चात इन सभी को प्रवेश दिया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात समाधि स्थल सहित अन्य स्थानों पर सुनसान व सन्नाटा पसरा नजर आया। इस संबंध में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि जो इनपुट मिले हैं उसके आधार पर बाबा रामदेव समाधि स्थल के अंदर रखे गए सभी कपड़े के घोड़े को बाहर निकलवाने का काम किया जा रहा है। देर रात्रि तक सभी कपड़े को घोड़े को बाहर निकलवाया गया। आगामी दिनों जो भी भक्त कपड़े के घोड़े लेकर आएंगे उन्हें समाधि स्थल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वही बीडीएस हुआ एटीएस की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था को परखने रामदेवरा पहुंचेगी समाधि स्थल व उसके आसपास सुरक्षा के कड़े माकूल प्रबंध किए जा रहे हैं। बम की जानकारी मिलने से भक्त व अन्य लोगों में डर व भय का माहौल भी देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *