बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक दुकान में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक चोर दुकान का ताला तोड़कर रुपए चुरा कर ले गया। जिसका परिवाद दुकान संचालक मोहनराम ने गंगाशहर थाना में दिया है।जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैंड के सामने मां आसापुरी मिष्ठान भंडार में रात को एक जना दुकान का ताला तोड़कर 55000 हजार रुपए निकाल कर ले गया। यह चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है गौरतलब रहे कि पिछली 3 दिन में गंगा शहर थाना क्षेत्र में यह चौथी चोरी हुई है।
