अब्दुल सराय इलाके में एक मोटर वायरिंग की दुकान में लगी आग
मकराना के अब्दुल सराय मोहम्मदिया मस्जिद के पास एक मोटर वाइंडिंग की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना का पता लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शहर के अब्दुल सराय मोहल्ले में एलआईसी ऑफिस के सामने कैलाश प्रजापत पुत्र हरीराम कुमावत की मोटर वाइंडिंग की दुकान है। वह माइंस एरिया में खदानों की क्रेनों की मोटर तैयार करने का काम करता है। बुधवार शाम को वह दुकान पर काम निपटा कर घर चला गया। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से उसकी दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं उठ रहा था तब जाकर आसपास के लोगों को आग लगने के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिस पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी सुरेश कालेर, बनवारी लाल, लालचंद और चालक रामेश्वर राम अग्रिशमक वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाई। हादसे में दुकान में रखे केबल, वायर, मोटर वाइंडिंग का लाखों का सामान जलकर राख हो गए। दुकानदार कैलाश ने बताया कि आगजनी में उसे एक लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
