बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के निवासी और जम्मू के अनंतनाग में पोस्टेड सैनिक रामस्वरूप कस्वां के निधन के मामले में विवाद गहराता जा रहा है. दरअसल, पहले सैनिक के शहीद होने की खबर आई थी. बताया गया था कि अनंतनाग में मुठभेड़ में सैनिक को गोली लगी है।परिजनों का आरोप है कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने इसे आत्महत्या का प्रयास बताते हुए गोली चलने की बात कही और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की बात कही है।इसके बाद गुरुवार को सैनिक रामस्वरूप के गांव पांचू में लोग धरने पर बैठ गए और सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग करने लगे. सैनिक और उनके परिवारों के लिए वेलफेयर का काम करने वाले सीताराम का कहना है कि इस मामले में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का रवैया ठीक नहीं था और यह उनकी तानाशाही है।