एंकर – बीकानेर के पांचू के रहने वाले सैनिक रामस्वरूप कस्वां की श्रीनगर के अनंतनाग में हुई मौत के मामले में गतिरोध खत्म नही हो रहा है आज दोपहर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंच रहे। आज तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने बीकानेर जयपुर हाइवे को जाम रखा। परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार करते हुए शहीद का दर्जा देने की मांग रखी है। लेकिन वार्ता में बात नही बनने पर अब ग्रामीण आक्रोशित हो रहे है। धरना स्थल से एक बार युवाओ ने सड़क पर आकर नारेबाजी करते हुए माहौल को गरमा दिया। लेकिन पुलिस ने समझाइश करते हुए वापस धरना स्थल पर भेज दिया। धरना स्थल पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिवलाल गोदारा, उदारामसर सरपंच प्रतिनिधि यादव विशनाराम सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद है। फिलहाल मांगे नही माने जाने तक हाइवे पर धरना जारी है। आज दोपहर दोपहर को आरएलपी सुप्रीमो नागौर लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचेंगे
बाइट/शिव लाल गोदारा, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस