नीमकाथाना
किशोरपुरा में चार दिन से कुएं में पड़ा युवक मिला जिंदा
रेस्क्यू कर युवक को कुएं से निकाल बाहर
घायल युवक को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
युवक का एक पर हुआ फैक्चर
नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में पिछले चार दिन से लापता युवक गांव के 200 फीट गहरे सुखे कुएं में जिंदा मिलने का मामला सामने है। जहां जाखे राखे साइयां मार सके ना कोई कहावत चरितार्थ हुई है। युवक पिछले 4 दिन से घर से लापता था जिसके बाद परिजनों ने काफी रिश्तेदारी आसपास गांव ढाणियों में छानबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।जिसकी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जहां ग्रामीणों को साथ व परिजनों को साथ लेकर गांव के आसपास के गांव में सर्च अभियान चलाया तो युवक कुएं में जिंदा मिला जहां रेस्क्यू कर युवक को कुएं से सलामत बाहर निकाल लिया गया। युवक का एक पैर फैक्चर हो गया इस दौरान समाजसेवी में मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा व चौकी प्रभारी जीवन राम व ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है प्रथम दृष्टिया युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
