बीकानेर पुलिस महानिरक्षक से मिले किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई वह प्रतिनिधि मंडल
बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान भाई किन्नर ने आज बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा की रियासत काल के टाइम से किन्नर समाज को हवेलिया दी गई थी रहने के लिए और बीकानेर जिले में उक्त स्थान भी इनके आधीन है
बीकानेर किन्नर किन्नर समाज की हवेली के अधीन बीकानेर जिले के पुगल छतरगढ़ भी है मगर पुगल छतरगढ़ क्षेत्र में हरियाणा और पंजाब से कुछ किन्नर समाज के लोग आकर कब्जा कर बैठे हैं यजमानों के साथ में लूटमारपीट व गुंडागर्दी कर रहे हैं लोगों को ठग रहे हैं जबकि किन्नर समाज ऐसा कभी नहीं करता और उक्त क्षेत्र बीकानेर किन्नर समाज के अधीन है उक्त क्षेत्र पर केंद्र समाज बीकानेर का क्षेत्र है मगर पिछले काफी वर्षों से इस क्षेत्र में हरियाणा पंजाब से कुछ किन्नर आकर कब्जा कर बैठे हैं गुंडागर्दी कर रहे हैं मुझे तक मांरने की धमकी दे रहे हैं और यजमानों के साथ लूटखसोट कर रहे हैं उक्त बाहरी किन्नरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर इसे रोकने के लिए आज पुलिस महानिरीक्षक महोदय से मुस्कान बाई किन्नर सरोज भाई किन्नर रानी बाई किन्नर नगीना बाई किन्नर सहित काफी किन्नर मिले और ज्ञापन सोपा पुलिस महानिदेशक महोदय ने उक्त मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखा
