पुलिस ने फिर बरामद किये खोए मोबाइल का जखीरा

बीकानेर। जिले के अलग-अलग थाना इलाकों से गुम हुए मोबाइल को पुलिस टीम द्वारा खोज लिया गया है और उनके मालिकों तक पहुंचने का काम किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा के CEIR पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिला पुलिस ने 190 मोबाइल जब्त किए हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जिलेभर खोए हुए मोबाइलों की मिली शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने इन सभी ने 190 मोबाइल जब्त कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवाएं। जांच पूरी करने के बाद एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने जब्त किए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाना शुरू कर दिया है।एसपी ने बताया कि ऐसे कई मोबाइल थे जिनके सिम निकाल कर उसमें दूसरी सिम लगा दी गई थी,लेकिन साइबर पुलिस ने उन सभी मोबाइलों को भी जब्त किया।एसपी ने बताया कि फोन के चोरी होने या खोने पर सबसे पहले मोबाइल होने की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं। मिसिंग रिपोर्ट संबंधित थाने पर जाकर या फिर पुलिस की वेब पोर्टल पर कर सकते हैं। फोन खोलने के बाद सबसे पहले मोबाइल सिम को ब्लॉक करवाएं।
जुलाई में भी 125 मोबाइल लौट आए मालिकों को
एसपी ने बताया कि इससे पहले जुलाई में भी इस प्रकार करीब 125 मोबाइल जप्त कर उनके मालिकों तक लौटाया गया था इसको मिलाकर अब 300 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल बरामद कर मालिकों को दिए जा चुके हैं।
इन थानों के है मोबाइल
CEIR व गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेस आउट कर बरामद किये मोबाईलो में साईबर सैल कार्यालय हाजा के 40,पुलिस थाना कोटगेट के 25,पुलिस थाना देशनोक के 4,
पुलिस थाना नयाशहर के 21,पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ के 03,पुलिस थाना बीछवाल के 13,पुलिस थाना लूणकरनसर के 02,पुलिस थाना एमपीनगर के 10,पुलिस थाना रणजीतपुरा के 02,पुलिस थाना साईबर के 09, पुलिस थाना कालू के 02,पुलिस थाना नाल के 02,पुलिस थाना कोतवाली के 08,पुलिस थाना जसरासर के 02,पुलिस थाना सदर के 08,पुलिस थाना दंतौर के 02,पुलिस थाना नोखा पुलिस के 07, थाना कोलायत के 06,पुलिस थाना हंदा के 01,पुलिस थाना छतरगढ के 01,पुलिस थाना बज्जू के 05,पुलिस थाना महाजन के 01,
पुलिस थाना जेएनवीसी के 05,पुलिस थाना पूगल के 05,पुलिस थाना नापासर के 04,
पुलिस थाना शैरूणा के 01,पुलिस थाना पांचू के 01 मोबाइल की जब्ती की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *