अनूपगढ़ जिले के श्री विजयनगर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीविजयनगर पुलिस ने गत दिनों हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी बताया जाता है तथा उससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
कार्यवाहक थानाधिकारी पृथ्वी सिंह नरूका ने बताया कि श्री विजयनगर में गत दिनों हुई चोरी के मामले में 7 के बी निवासी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। चोरी की इस वारदात का खुलासा करने में हवलदार धर्मेंद्र,बंसीलाल,कांस्टेबल संदीप गोदारा व पूनम बिश्नोई की विशेष भूमिका रही। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।
