बारां मे आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर ही कर दी फायरिंग एक जवान के पैर में लगी गोली हुआ घायल
सूचना के तत्काल बाद अतिरिक्त जाब्ता भेजा मौके पर । एसपी एएसपी डीएसपी भी पहुंचे घटनास्थल नाकाबंदी कर चार आरोपियों को खेतों में भागते हुए किया गिरफ्तार ,सीसवाली थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है मामला।
एकर राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिससे एक जवान घायल हो गया। थाना क्षेत्र के महुआ गांव के एक परिवार की ओर से दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी को रविवार देर रात पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर लाठियां से हमला कर घायल कर दिया। जिसमें कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को वापस लौटना पड़ा। ऐसे में पुलिस अतिरिक्त जाप्ते के साथ सोमवार सुबह फिर आरोपियों को पकड़ने गांव पहुंची तभी परिवार के लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिसकर्मी पोखाराम के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद अतिरिक्त जाप्ता भेजा गया । पुलिस पर फायरिंग के बाद खेतों में भाग रहे चार आरोपि विष्णु ,भीमराज ,दिनेश और देवा को गिरफ्तार कर लिया है और भी इस परिवार के कोई सदस्य इसमें शामिल है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना के बाद मांगरोल व अंता थाने की पुलिस भी गांव में मौजूद रही ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। गोलीबारी की घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। इधर, फायरिंग में घायल जवान को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है। साथ ही आरोपियों के छत से कूद कर खेत और जंगल में भागने से उन्हें चोट आई जिनका पुलिस ने सीसवाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया वहीं गांव में ऐतियात केतोर पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *