शहर के कोटगेट थाना स्थित एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है।जिसकी रिपोर्ट थाने में आज दर्ज करवाई गई है। जानकारी मिली है कि गोगागेट पशु चिकित्सालय के पास स्थित शिव मंदिर में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में रखे गले से करीब आठ हजार रुपए चुरा लिए।बताया जा रहा है कि दो बार पहले भी इस मंदिर में चोरी हो चुकी है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की है।
