शहर की नया शहर थाना क्षेत्र में देर रात दो युवको को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।बताया जा रहा है कि ये युवक चोरी की नीयत से यहां घूम रहे थे।संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने इन युवकों को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। जिसकी सूचना पर नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।जानकारी मिली है कि भट्ड़ों के चौक के पास में संदिग्ध घूमते युवकों को पाटो पर बैठे लोगों ने देखा पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर वहां बैठे लोगों ने इन युवकों को घेर लिया और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई बाद में पुलिस इनको थाने ले गई युवकों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल ऐसा बताया जा रहा है कि यह युवक कैंपर गाड़ी चोर हैं।
